By: ABP News Bureau | Updated at : 09 May 2017 11:05 PM (IST)
फाइल फोटो
इलाहाबाद: यूपी के मथुरा के जवाहरबाग मामले के मास्टरमाइंड रामवृक्ष यादव का डीएनए टेस्ट अब लखनऊ के बजाय राजधानी दिल्ली में होगा. जांच एजेंसी सीबीआई ने आज इलाहाबाद हाईकोर्ट को बताया है कि लखनऊ की फारेंसिक लैब में डीएनए जांच के आधुनिक उपकरण और सुविधाएं नहीं हैं, इसलिए रामवृक्ष समेत जवाहरबाग मामले से जुड़े कुछ दूसरे लोगों का डीएनए टेस्ट अब दिल्ली की फारेंसिक लैब में कराया जाएगा.
तीन हफ्ते में डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट
मामले की सुनवाई कर रही हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने सीबीआई को रामवृक्ष और दूसरे लोगों का डीएनए टेस्ट तीन हफ्ते में करा लेने को कहा है. अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि डीएनए टेस्ट की पूरी प्रक्रिया तीन हफ्ते में पूरी कर ली जानी चाहिए.
अदालत ने सीबीआई को अगली सुनवाई पर डीएनए टेस्ट रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने को भी कहा है. यह आदेश चीफ जस्टिस डी बी भोसले और जस्टिस यशंवत वर्मा की डिवीजन बेंच ने विजय पाल सिंह तोमर व अन्य की पीआईएल पर सुनवाई के बाद दिया है.
अब तक 112 लोगों से पूछताछ
अदालत में आज हुई सुनवाई के दौरान सीबीआई के दोनों जांच अधिकारी कोर्ट में मौजूद थे. जांच अफसरों ने कोर्ट को बताया कि सीबीआई इस मामले में अब तक 112 लोगों से पूछताछ कर चुकी है. इनमे से अड़तालीस गवाह हैं. हालांकि कोर्ट सीबीआई की अब तक की जांच से संतुष्ट नहीं थी और उसने सीबीआई से तेजी लाने को कहा.
सीबीआई ने मामले की जांच पूरी करने के लिए छह महीने का और वक्त माँगा, जिसे कोर्ट ने फिलहाल नामंजूर कर दिया. अदालत ने कहा कि सात जुलाई को होने वाली अगली सुनवाई पर वह इस बारे में विचार करेगी. अदालत ने दोनों जांच अधिकारियों को अगली सुनवाई पर भी कोर्ट में मौजूद रहने को कहा है.
'लाल कार्ड बांटकर वोटरों पर बनाया जा रहा दबाव', अखिलेश यादव ने लगाया आरोप, EC ले संज्ञान
Bihar News: 'पुलिस अब नहीं करेगी खनन वाहन की जांच', बोले विजय सिन्हा- हर हाल में खत्म होगा पुलिसिया राज
महाराष्ट्र में पावरफुल कौन? पवार चाचा-भतीजा, UBT-शिंदे सेना और BJP-Congress में इन सीटों पर सीधा मुकाबला
दिल्ली में बने हिमाचल भवन को HC ने कुर्क करने के दिए आदेश, इस वजह से लिया फैसला
अनिल देशमुख पर हमले को लेकर संजय राउत का देवेंद्र फणडवीस पर बड़ा आरोप, राज ठाकरे पर क्या कह दिया?
The Sabarmati Report Box Office Collection Day 4: मंडे को बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हुई विक्रांत मैसी की फिल्म, चंद करोड़ कमाने में छूटे पसीने
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बेहद कमजोर है भारत का बॉलिंग अटैक! ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज हैं बहुत आगे
मसालेदार खाना खाने के सिर्फ नुकसान ही नहीं बल्कि दिल रहता है खुश, जानें हेल्थ एक्सपर्ट की राय
इन देशों में कभी नहीं बढ़ता है पॉल्यूशन, जान लीजिए नाम